Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अंब में मिले युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, गला घोट कर की गई थी हत्या

अंब में मिले युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, गला घोट कर की गई थी हत्या

ऊना|
जिला ऊना के उपमंडल अंब के घेवट बेहड़ में मिली मृतक युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी। पुलिस ने डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में उसका पोस्टमॉर्टम करवाया है। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम की प्रांरभिक रिपोर्ट में हुआ है। पोस्टमार्टम की प्रिलिमनरी रिपोर्ट में युवती के साथ किसी भी तरह के सेक्सुअल एसॉल्ट के कोई निशान नहीं मिले हैं। बावजूद इसके इस बात पर कुछ भी कहने को लेकर पुलिस इस मामले फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है

वहीं डॉक्टर्स को युवती के शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। पुलिस इस हत्या को अंजाम देने वाले की तलाश में जुटी हुई है। इसके लिए पुलिस ने युवती के मोबाइल की अलग-अलग मोबाइल ऑपरेटर्स की कॉल डिटेल रिपोर्ट ले ली है। पुलिस टीमें अब सीडीआर को खंगाल रहीं हैं और इस वारदात को अंजाम देने वाले शख्स तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के ऊना में हुए अवैध खनन मामले में ईडी कार्रवाई, नकदी सहित दस्तावेज बरामद

गौर है कि जिस दिन पुलिस को युवती की लाश मिली थी उसी दिन पुलिस को उसके गले। में एक मफलर लिपटा हुआ मिला था। रिपोर्ट के मुताबिक यह माना जा सकता है कि युवती का गला उसी मफलर के साथ घोंटा गया था। इस कांड की जांच एसएचओ अंब आशीष पठानिया कर रहे हैं। लड़की का पोस्टमार्टम करवाने के लिए टांडा हॉस्पिटल कांगड़ा भी वह खुद गए थे।

बता दें कि जिला ऊना के उपमंडल अंब के घेवट बेहड़ में मिली युवती की लावारिस लाश मिली थी। लावारिस लाश के रूप में मिली युवती ने काली जीन, लाल रंग का स्वेटर पहन रखा था और उसके गले में मफलर भी लिपटा हुआ था। देखने से युवती 25 से 30 साल के बीच की लगती है। पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही एक मोबाइल भी बरामद किया था।

इसे भी पढ़ें:  Una News: ऊना कोर्ट ने कथित बाबा को हत्या के मामले में सुनाई उम्रकैद की सजा
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment