Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना जिले में 1 जुलाई से 15 सितंबर तक तमाम खनन गतिविधियों पर लगी रोक

हिमाचल की करोड़ों रुपयों की खनिज संपदा को लूट रहा पंजाब का खनन माफिया

ऊना|
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में खनन विभाग ने जिला भर की नदी-नालों में खनन गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला लिया है| खनन विभाग ने जारी आदेश के अनुसार 1 जुलाई से 15 सितंबर तक जिला भर में तमाम खनन गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम रहेगा| इसके तहत इस समय अवधि के दौरान न केवल सोमभद्रा नदी, बल्कि अन्य सहायक खड्डों में भी माइनिंग पर पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला लिया गया है| यह आदेश बरसात के सीजन के चलते लागू किया गया है|

यह आदेश जिला भर में खनन के लिए अधिकृत किए गए लीज होल्डर पर भी लागू रहेगा| खनन विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना न करने पर क़ानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी रखा गया है| जिला खनन अधिकारी नीरज कांत ने आदेश जारी करते हुए कहा कि विभाग द्वारा इस दौरान खनन के लिए सभी लीज संबंधित क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य खनन संभावित स्थानों पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि नियमों के उल्लंघन पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सके| माइनिंग ऑफिसर ने बताया कि बरसात के सीजन में पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से इस आदेश को लागू किया गया है|

इसे भी पढ़ें:  गुब्बारों में हवा भरने वाला सिलेंडर फटा, एक की मौत व तीन घायल
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment