Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पीएम मोदी के चंबा दौरे को लेकर गगरेट थाना से ड्यूटी देने आए पुलिस कांस्‍टेबल की हृदयाघात से मौत

पीएम मोदी के चंबा दौरे को लेकर गगरेट थाना से ड्यूटी देने आए पुलिस कांस्‍टेबल की हृदयाघात से मौत

चंबा |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चंबा दौरे को लेकर वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात एक हेड कांस्‍टेबल की हृदयाघात के कारण मौत हो गई। 46 वर्षीय एचएचसी सुरजीत कुमार पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी कुनेरन थाना अंब जिला ऊना के निवासी थे व गगरेट पुलिस थाना में तैनात थे।

सुरजीत कुमार वीवीआईपी ड्यूटी के लिए थाना गगरेट से चंबा के लिए रवाना हुए थे। यहां पहुंचने के बाद वह पुलिस कर्मचारियों के साथ होम गार्ड ट्रेनिंग सेंटर चंबा में ठहरे थे। देर रात करीब 11 बजे सुरजीत कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों को लगा कि वह ठीक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  धुलारा- द्रमनाला सड़क पर जेसीबी से उखाड़ी पानी की पाइप, पानी को तरसे 200 परिवार

लेकिन, जब तबीयत अधिक बिगड़ गई तो उन्होंने देर न करते हुए सुरजीत कुमार को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में उपचार के लिए पहुंचाया। डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया। लेकिन, मंगलवार सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर सुरजीत की मौत हो गई। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने एचएचसी सुरजीत कुमार की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हृदयाघात के कारण सुरजीत कुमार की मौत हुई है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment