Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

Una News: कपूरथला में महिला हत्या के दो आरोपितों को पंजाब पुलिस ने हिमाचल के नशा मुक्ति केंद्र से दबोचा

Hamirpur News BBN News Solan Crime News Bilaspur News, Solan News, Shimla News, Kangra news, Mandi Crime News: Shimla Murder Case, Sirmour News, Hamirpur News, Una News Himachal News, Kangra News

Una News: पंजाब के कपूरथला में एक महिला की सनसनीखेज गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हत्या के इस मामले में पंजाब और हिमाचल पुलिस की संयुक्त टीम ने ऊना जिले के हरोली इलाके में दबिश मारकर दो मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक दोनों को लालूवाल के एक नशा मुक्ति केंद्र से हिरासत में लिया गया।

मिली जानकारी मुताबिक बुधवार देर रात हुई इस कार्रवाई में आरोपियों को पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई। पकड़े गए आरोपितो  कि पहचान बलविंद्रजीत सिंह उर्फ तोता ( निवासी जालंधर) और सुरिंद्र कुमार (होशियारपुर) के रूप में हुई है। बता दें कि कपूरथला सिटी थाने के इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह अपनी टीम के साथ हरोली पुलिस की मदद से छापा मारा।

इसे भी पढ़ें:  ऊना: महिला की फोटो को एडिट कर अश्लील बना सोशल मीडिया पर किया वायरल, मामला दर्ज

क्या था पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक बीते 3 जनवरी की शाम कपूरथला के सीनपुरा मोहल्ले में दो बाइक सवार युवक एक घर में घुस गए और 40 साल की हेमप्रीत कौर उर्फ हेमा पर गोली चला दी। एक गोली उन्हें लगी, जबकि तीन हवाई फायर किए गए। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति और बेटा कनाडा में रहते हैं।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें आरोपी वारदात करके फरार होते साफ दिखे। बाइक नंबर, मोबाइल लोकेशन और इंटेलिजेंस की मदद से ट्रेस किया गया तो सुराग हिमाचल के नशा मुक्ति केंद्र तक पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऊना के एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने पुष्टि की है कि हरोली में छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा गया।

इसे भी पढ़ें:  Jobs in Una: सिस इंडिया में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइज़र के भरे जाएंगे 100 पद
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now