Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना: अम्ब बाजार में अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसी एचआरटीसी बस

एचआरटीसी बस

ऊना|
जिला ऊना के अंब बाजार में देर रात राज्य परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी अनुसार ऊना रोड पर अम्ब बाजार में एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसी। हादसा बेहद खतरनाक था,बस दो दुकानों के आगे शटर और शेड को तोड़ते हुए तीसरी दुकान में जा घुसी।

जानकारी के अनुसार, रात करीब ढाई बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम के चंबा डीपू की बस हरिद्वार से चंबा जा रही थी। अम्ब पहुंचने पर बस अचानक अनियंत्रित हो गई और बाजार में सड़क के दो दुकानों के आगे बनाए गए लोहे को शेडों को तोड़ते हुए तीसरी दुकान में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक और परिचालक समेत सभी यात्री सुरक्षित बच गए, लेकिन बस दुकानों के टकराने से दुकानों को काफी नुकसान हुआ है. बस का फ्रंट मिरर टूटने के साथ सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  Una News: ऊना डबल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार..!

हादसे के वक्त बस में सवार यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गई, लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। बस चालक का कहना है कि हादसा एक बाइक चालक को बचाते समय पेश आया है, लेकिन हादसे की असल सच्चाई क्या है, अभी यह पूरी तरफ स्पष्ट नहीं हो पाया है।

एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने हादसे की सूचना मिलने पर मौके का निरीक्षण किया है। पीड़ित पक्षों के बयानों के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी

इसे भी पढ़ें:  Una Bride Murder: ऊना में शादी से पहले दुल्हन की हत्या, शव को लगाई आग, एक आरोपी गिरफ्तार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment