Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ईसपुर सहकारी सभा गबन मामले में बड़ा खुलासा, परिवार में ही बांट डाले 3 करोड़ से ज्यादा के ऋण

Post Office Senior Citizen Saving Scheme: इस स्कीम में निवेश के बाद हर महीने अकाउंट में आएगा 20,050 रुपये ब्याज!

ईसपुर सहकारी सभा गबन मामले में विजिलेंस विभाग ने सभा के पूर्व सचिव शाम कुमार के पिता को भी आरोपित बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जो अभी पुलिस रिमांड में चल रहा है। बता दें कि विजिलेंस ने अक्टूबर 2020 में सहकारी सभा में 6 करोड़ 63 लाख के गबन के आरोप में सचिव के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। वहीं मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार विजिलेंस की जांच में पाया गया है कि सभा सचिव शाम कुमार ने अपने ही परिवार में तीन करोड़ से अधिक राशि के ऋण बांट डाले।

इसे भी पढ़ें:  ऊना पुलिस ने पशुशाला से बरामद किया चूरा पोस्त और बीज की बड़ी खेप

सचिव ने अपने चचेरे भाई अमन पाठक के नाम पर दो ऋण 70 लाख और 25 लाख लिए जिसमें 40 लाख के करीब ऋण वापस भी जमा किया है। सचिव ने अपनी पत्नी के नाम 60 लाख, पिता के नाम दो ऋण 80 लाख और 35 लाख और सचिव ने खुद के नाम 75 लाख और 15 लाख के दो ऋण लिए हैं। इतना ही नहीं, सचिव ने ऐसे लोगों को भी ऋण बांट दिए जिन्हें पता भी नहीं था कि उनके नाम ऋण सभा मेें है। इनमें से जोगिंदर सिंह जो कि लंदन में रहता है, उसके नाम भी 60 लाख रुपये का ऋण है और उसे इस बात का उस समय पता चला जब विजिलेंस की जांच में उसका नाम आया।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के बॉर्डर पर मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं को नहीं मिली एंट्री, रोके जाने पर किया हंगामा

ऐसा ही ऋण सतीश पाठक के नाम 60 लाख और 35 लाख, मोनिका के नाम 80 लाख और ऐसे ही एक ऋण जो पहले चार लाख 15 हजार का था और उसके आगे आठ लगाकर 84 लाख पंद्रह हजार का बनाया गया था।

अभी ईसपुर सभा के गबन मामले की जांच चल रही है। इस मामले में विजिलेंस ने लगभग 6 करोड़ 63 लाख के गबन की राशि के हिसाब को जांच लिया है और जांच अब अंतिम पड़ाव में है।
-मनोज कुमार, जांच अधिकारी एसवी एंड एसीबी एसआइयू शिमला।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment