Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

धर्मपुर: चोरी के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

arest, Mandi News

धर्मपुर थाना के अंतर्गत चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी के मामले में प्रियाशु निवासी सब्जी मंडी कथेड़ सोलन, अंकित निवासी सब्जी मंडी कथेड़ सोलन व योगेश निवासी बजड़ोल को गिरफ्तार किया गया है। मोहन लाल निवासी गांव खील जासली क्यार, कुमारहट्टी ने शिकायत दर्ज किया कि 24 जनवरी को दिन के समय इसके मामा का लड़का हनी इसके घर आया। जिसके साथ दो अन्य लड़के भी थे। उस समय घर पर इसकी पत्नी सोनिका अकेली ही थी।

हनी ने इसकी पत्नी से कहा की इन्हें भूख लगी है। जिस पर वह खाना बनाने रसोईघर चली गई। इसी दौरान हनी ने जाते हुए कहा कि वह लेट हो रहे है और खाना नहीं खाएंगे तथा घर से निकल गए। 25 जनवरी दिन के समय जब इसकी पत्नी सोनिका देवी घर की सफाई कर रही थी, तो गहने का डब्बा बेड के नीचे से निकला जो चैक करने पर खाली पाया। जिसमे से सोने के आभूषण गायब थे। इसने आसपास घर मे अल्मारी मे ढूंढा जो कहीं न मिले। इसे पूरा विश्वास था कि गहने हनी व उसके दोस्त चुरा कर ले गए है ।

इसे भी पढ़ें:  कांगड़ा के ट्रक ड्राइवर की परवाणू में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका जताई

इस संदर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज करवाया गया। पुष्ठि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि चोरी के इस मामले में प्रियांशु निवासी सब्जी मण्डी कथेड़ सोलन,अंकित निवासी सब्जी मण्डी कथेड़ सोलन व योगेश निवासी बजड़ोल गिरफ्तार किया जाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment