Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विपक्ष के वॉकआउट और आन्दोलन करने वाले कर्मचारियों पर सीएम ने दी तीखी प्रतिक्रिया

विपक्ष के वॉकआउट पर सीएम ने दी तीखी प्रतिक्रिया, आन्दोलन करने वाले कर्मचारियों को भी दी चेतावनी

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों द्वारा नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सदन से बाहर चले जाने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ने विपक्ष के आचरण की कड़ी आलोचना की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायकों के आचरण को गलत बताया। मुख्यमंत्री ने कहा राज्‍यपाल का पद संवैधानिक है और हमें इसका सम्‍मान करना चाहिए। राज्‍यपाल के अभिभाषण के बीच कांग्रेस विधायकों का वाकआउट और नारेबाजी करना निंदनीय है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को कम से कम महामहिम राज्‍यपाल के अभिभाषण को पूरा सुनना चाहिए था। लेकिन यह विपक्ष की आदत बन गई है पिछली बार भी यहाँ राज्यपाल महोदय के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ, आज भी उसी तरह राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सदन से बाहर चले जाने विपक्ष का अच्छा निर्णय नही था। विपक्ष जिस अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बता रहा है उसमें वह कार्य है जो हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान जनता के लिए किए हैं।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय: 1 अप्रैल 2023 से मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, आशा वर्कर के 780 पद भरेंगे

अपनी मांगे मनवाने के लिए आन्दोलन कर रहे कर्मचारियों को लेकर मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि जो भी आन्दोलन कर रहे हैं, उन्हें मेरा साफ संदेश है कि मेहरबानी करके अपनी बात सहजता और सरलता से कहे। आन्दोलन की भाषा में जो कोई कहेगा या जबरदस्ती अपनी मांगों को मनवाने की कोशिश करेगा तो उसकी मांगों को हम नही मानेंगे, जो सरकारी कर्मचारी इस तरह के आन्दोलन करेंगे हमारी बात नही मानेंगे उनके खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।

वहीँ विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है। भाजपा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उसके बाद दोबारा से सत्ता में काबिज होगी।

इसे भी पढ़ें:  नड्डा ने विपक्षी दलों पर बोला हमला
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment