Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला में युवा कांग्रेस की तिरंगा यात्रा में शामिल 9 नेताओं के खिलाफ़ एफआईआर

शिमला में युवा कांग्रेस की तिरंगा यात्रा में शामिल 9 नेताओं के खिलाफ़ एफआईआर

शिमला।
राजधानी शिमला में बीते कल कांग्रेस की तिरंगा यात्रा के बाद पुलिस ने शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित 9 युवा कांग्रेस के नेताओ पर एफआईआर दर्ज की गई है। शिमला के सदर थाना में यह एफआईआर दर्ज की गई है। जिन युकां नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है उनमें युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर छतर सिंह ठाकुर राहुल मेहरा विजेंद्र बंशु, अमित ठाकुर राहुल चौहान दिनेश चोपड़ा दीपक खुराना शामिल है। पुलिस ने इन सब के खिलाफ धारा 143 व 188 के तहत या एफआईआर दर्ज की है।

दरअसल, खालीस्तानी आतंकी संगठन एसजेफ की धमकी के बाद जब विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने 29 मार्च को शिमला के रिज मैदान पर तिरंगा यात्रा निकाली। उनके साथ कांग्रेस नेता यदोपति ठाकुर, समेत युवा कांग्रेस के वर्कर मौजूद थे। इस दौरान सीटीओ के पास पुलिस ने सभी को रोका था। पुलिस ने उन्हें बताया कि माल रोड नारे लगाने की अनुमति नहीं है। लेकिन आरोपी नहीं रुके और रिज मैदान पर नारेबाजी की और तिरंगा फहराया। पुलिस ने युकां नेताओं द्वारा नारेबाजी करने के खिलाफ इन पर एफआईआर दर्ज की।

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: शिमला पहुंची सोनिया और प्रियंका गांधी, निजी आवास छराबड़ा में रुकी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment