Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल प्रदेश पुलिस का बैंड “हारमनी ऑफ द पाइन्स” कलर्स TV के “हुनरबाज टैलेंट शो’ के फाइनल में पहुंचा

हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा "हारमनी ऑफ द पाइन" के हुनर को वोट कर, करें प्रोत्साहित

शिमला|
हिमाचल पुलिस का ऑरर्केस्ट्रा देश का पहला ऐसा बैंड बन गया है जो देशभर में खाकी का मान बढ़ा रहा है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस का बैंड “हारमनी ऑफ द पाइन्स” कलर्स TV के “हुनरबाज टैलेंट शो’ के फाइनल में पहुंच गया है। रविवार देर शाम प्रसारित सेमी फाइनल में भी पुलिस बैंड ने धमाकेदार प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। टॉप-5 में शामिल होने के बाद अब हिमाचल पुलिस बैंड जीत से बस एक कदम दूर रह गया है।

विशेष अतिथि एवं बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने सेमीफाइनल में पुलिस बैंड की प्रस्तुति को खूब सराहा। अभिनेत्री यामी गौतम और निम्रत कौर पुलिस बैंड के साथ स्टेज पर ठुमका लगाने से अपने आपको नहीं रोक पाईं। हर एक राउंड में पुलिस बैंड ने टैलेंट दिखाया, जिसे देखकर मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्‌टी, फराह खान, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, जैसी बड़ी हस्तियां भी बैंड के फैन बन गए है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Politics: सरकार की नाकामियों के जश्न से प्रियंका गांधी ने बनाई दूरी :- जयराम ठाकुर

मेगा ऑडिशन से लेकर सेमीफाइनल तक हर राउंड में हिमाचल पुलिस बैंड के जवानों ने शानदार प्रस्तुति दी। ज्यादातर राउंड में पुलिस बैंड को जज ने स्टैंडिंग ‌ओवेशन देकर प्रतिभागियों का मान बढ़ाया है। अब सबकी नजरें फाइनल पर टिक गई हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल