Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुक्खू बोले-पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 90 दिनों में पूरी हो CBI की जांच, विधानसभा में पेश की जाए रिपोर्ट

सुक्खू बोले-पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 90 दिनों में पूरी हो CBI की जांच, विधानसभा में पेश की जाए रिपोर्ट

मंडी|
हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मांग उठाई है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच 90 दिनों में पूरी की जाए और जांच रिपोर्ट को विधानसभा में पटल पर रखा जाए। यह बात सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मंडी में युवा कांग्रेस द्वारा क्रमिक अन्नशन में भाग लेने के बाद कही

सुक्खू ने कहा कि यदि सरकार 90 दिनों में जांच पूरी नहीं करवाती है तो फिर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन करेगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि इस पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट चुनावों के बाद आए। यदि जांच में देरी की गई और कोताही बरती गई तो फिर कांग्रेस इसे लेकर उग्र आंदोलन करेगी।

इसे भी पढ़ें:  सुंदरनगर के पुंघ में चार युवकों से पकड़ी 1 किलो 430 ग्राम चरस, 1 शिमला-3 आरोपी हरियाणा से,

सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने अपनों को एडजेस्ट करने के उद्देश्य से पेपर लीक जैसे प्रकरण को अंजाम दिया है। सरकार चाहती थी कि अपने लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर भी पलटवार किया।

सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी बारी आने के लिए राजनीति नहीं करती बल्कि सेवा भाव के मकसद से सत्ता में आती है। इस बार भी कांग्रेस पार्टी प्रदेश में करवाए गए विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगेगी और बारी की बात कहने वालों को इसका करारा जवाब देगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल