Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबाः सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़

चंबाः सड़क किनारे खड़ी 50 गाड़ियों में तोड़फोड़

चंबा|
चंबा शहर में शरारती तत्वों ने सड़क किनारे पार्क करीब 50 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी । तोड़ फोड़ के चलते चालकों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। बुधवार सुबह तड़के इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया है। आरोपी राख गांव का रहने वाला है

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने चम्बा मुख्यालय के मोहल्ला धडोंग से जनसाली और टीवी अस्पताल मार्ग के बीच सड़क के किनारे खड़ी करीब 40 से 50 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। आरोपी पुलिस लाइन बारगा से धडोंग से होता हुआ सपड़ी बाजार और जनसली बाज़ार की ओर गया।

इसे भी पढ़ें:  ब्रेकिंग: डलहौजी के नैनीखड के समीप में सेना की स्कूल वैन पलटी, 4 बच्चे घायल..18 विद्यार्थी थे सवार

इस दौरान उसे रास्ते में सड़क के किनारे जो भी गाड़ी खड़ी दिखाई दी, उसके शीशे तोड़ दिए। कुछ बाइकों को आरोपी ने सड़क और कुछ को सड़क से नीचे गिरा दिया। बाद में मोहल्ला धडोंग में जब आरोपी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहा था तो आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले। इस दौरान आरोपी बाजार की तरफ भागा तो जनसाली बाजार लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर यह पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच के लिए उसकी मेडिकल होगा।

इसे भी पढ़ें:  अब 21 अगस्त को लिए जाएंगे ड्राइविंग टेस्ट

डीएसपी चम्बा अभिमन्यु ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं। लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी के परिवार से बातचीत में पता चला है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पुलिस ने आरोपी को परिवार को सौंप दिया और उसे इलाज के लिए पठानकोट भेज दिया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment