Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चरस तस्कर को 10 वर्ष का कठोर कारावास, 1 लाख रुपए जुर्माना

Kullu News Chamba News दोषी करार उम्रकैद सजा sirmour, Shimla Crime Chamba News, breaking news

चंबा|
विशेष न्यायाधीश (अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश) चम्बा सचिन रघु की अदालत ने चरस के आरोप में दोषी पाए जाने पर चंदन पुत्र दौलत राम निवासी मकान नंबर ई.डी. 275 अली मोहल्ला, जालंधर को 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा 1,00,000 रुपए जुर्माना किया है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 20 के तहत एक वर्ष अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगा।

अभियोजन पक्ष की ओर से मामले की पैरवी जिला न्यायवादी कंवर उदय सिंह ने की। उन्होंने बताया कि 12 व 13 मार्च 2012 की रात को नकरोड़ पुलिस ने चम्बा-तीसा मार्ग पर गुणुनाला में लगभग 2.30 बजे एक मारुति कार को बड़ोह से चम्बा की ओर आते देखा। कार को तलाशी के लिए रोका। वाहन की आगे की सीटों पर चालक सहित 2 पुरुष बैठे थे, जबकि पीछे की ओर एक महिला बैठी थी।

इसे भी पढ़ें:  चंबा: तीन दिन बाद चट्टान में फंसा मिला किशोर का शव, खड्ड में बह गया था

पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम हरवंदर सिंह और एक अन्य व्यक्ति ने अपना नाम चंदन बताया, जबकि महिला ने अपना नाम जसबीर कौर बताया। कार में पिछली सीट पर एक थैला रखा था। पुलिस कर्मियों ने जब पूछा कि थैले में क्या है तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान थैले में 1.800 किलोग्राम चरस बरामद की गई। इसके अलावा कार के डैश बोर्ड की तलाशी लेने पर 20.0 ग्राम पोस्त (चुरा-पोस्त) बरामद किया गया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सुनवाई के दौरान आरोपी चंदन फरार हो गया था और उसे पी.ओ. घोषित कर दिया गया था। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ मुकद्दमा चलाया गया और कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए उपरोक्त सजा सुनाई है।

इसे भी पढ़ें:  तेलका में आई फ्लू का प्रकोप, सात दिनों में सामने आए संक्रमण के 100 मामले; रोज 10 से 15 लोग पहुंच रहे अस्पताल
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment