Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ब्रेकिंग: डलहौजी के नैनीखड के समीप में सेना की स्कूल वैन पलटी, 4 बच्चे घायल..18 विद्यार्थी थे सवार

accedent

चंबा|
चंबा जिले के डलहौजी के पास पठानकोट-चंबा हाईवे पर ब्रेक फेल के चलते एक स्कूल बस पलट गई । शुरुवाती जानकारी के अनुसार हादसे में चार बच्चे घायल हैं। जानकारी अनुसार डलहौजी के पास नैनीखड के समीप यह हादसा हुआ है। चंबा के डीएसपी अभिमन्य ने हादसे की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह डलहौजी से बकलोह जा रही विद्यार्थियों से भरी सेना की स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 18 विद्यार्थी सवार थे। वहीं हादसे का कारण ब्रेक फेल होने बताया जा रहा है। हादसे में घायल बच्चों को उपचार के लिए आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया।

इसे भी पढ़ें:  मनोहर हत्याकांड: भेड़ चरवाहे के डर से आरोपियों छुपाए थे शव के टुकड़े, वर्ना तो नहीं मिल पाता शव

चंबा के डीएसपी अभिमन्य ने हादसे ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में कुल चार बच्चों को हल्की चोटें आई हैं।

,

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment