Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल कांग्रेस ने उठाई मांग, रद्द करो निर्दलीय विधायकों की सदस्यता

हिमाचल कांग्रेस ने उठाई मांग, रद्द करो निर्दलीय विधायकों की सदस्यता

शिमला|
हिमाचल के जोगेंद्रनगर विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा और देहरा से होशियार सिंह के BJP में शामिल होने पर सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से इन दोनों विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की मांग की है।

कांग्रेस ने यह भी चेतावनी दी कि इन दोनों विधायकों पर कार्रवाई नहीं होने पर पार्टी कानूनी राय लेकर आगामी कार्रवाई करेगी और चुनाव आयोग से भी कार्रवाई की मांग करेगी। बता दें कि बीते कल ही CM जयराम ठाकुर की मौजूदगी में दोनों निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हुए है। इसके बाद प्रदेश की राजनीति काफी गरमा गई है।

इसे भी पढ़ें:  अटल सुरंग में पुलिसकर्मियों ने की शख्स की पिटाई, वीडियो वायरल

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि दोनों निर्दलीय विधायकों के भाजपा में शामिल होने को दल बदल कानून का उलंघन किया है। कांग्रेस का कहना है कि प्रकाश राणा और होशियार सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके भारत के संविधान की अनुसूची 10 के आर्टिकल 102(2), 191(2) की सैक्शन 2 और 3 दल बदल कानून को ठेंगा दिखाया है।

आर्टिकल 2, 3 में स्पष्ट लिखा है कि यदि कोई व्यक्ति किसी राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव जीतता है तो वह चुना हुआ विधायक किसी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता नहीं ले सकता है। चुनाव से पहले ऐसा करने के लिए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देता होता है। तब जाकर किसी पार्टी का दामन थामा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने सिहुंता क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित परिवारों के राहत शिविर का किया दौरा
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment