Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ब्रेकिंग! गोवा तट पर MiG 29K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा पायलट

MiG Fighter Aircraft Crashed

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
गोवा में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। नियमित उड़ान के दौरान एक मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय नौसेना के अनुसार, ‘एक मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है।’

विमान में खराबी आने के तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को समस्या की सूचना दी थी। पायलट को बचाने के लिए गोवा में नौसेना के एयरबेस से एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर भेजा गया था। घटना के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  NPS Vatasalya Scheme: वात्सल्य योजना में बच्चों को कैसे मिलेगी पेंशन, जानिए निर्मला सीतारमण का प्लान

जानकारी अनुसार विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पायलट बाहर निकलने में कामयाब हो गया, जिससे उसकी जान बच गई। भारतीय नौसेना ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब तकनीकी खराबी आने के बाद विमान वापस बेस लौट रहा था।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment