Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

धर्मशाला में 21 दिसंबर को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, नेता प्रतिपक्ष का होगा चयन

बीजेपी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होना है। तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र से पहले बीजेपी को भी अपना नेता चुनना है। हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक धर्मशाला में 21 दिसंबर को प्रस्तावित है।
हिमाचल बीजेपी विधायक दल की इस बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक भी पहुंचेंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में ही विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता का चयन होगा। यह नेता हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभालेगा।

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 68 में से 25 सीट पर जीत मिली है। बीजेपी नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने के लिए पात्र है।

इसे भी पढ़ें:  कोटखाई गुडिया मामला: कस्टोडियल डेथ मामले में आरोपी आईजी जैदी का सस्पेंशन खत्म

माना जा रहा है कि बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्थान पर किसी दूसरे नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है। इसके पीछे बीजेपी की खास रणनीति बताई जा रही है। हिमाचल में बीजेपी विधायक दल नेता की रेस में पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का नाम भी शामिल है। दोनों ही नेता पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सौम्य और सरल स्वभाव से उलट तेजतर्रार व आक्रमक हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा में वार-पलटवार और तल्खी देखने को मिलना तय है। हिमाचल कांग्रेस के पास सदन में 40 विधायकों के साथ तीन आजाद विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। वहीं, बीजेपी की संख्या सदन में 25 है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment