Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी में आदमखोर भालू ने जंगल में मवेशियों को चारा लेने गई महिला को मार डाला

मंडी में आदमखोर भालू ने जंगल में मवेशियों को चारा लेने गई महिला को मार डाला

मंडी।
मंडी स्थित पधर की झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव में भालू ने महिला पर हमला कर मार डाला। आदमखोर भालू के हमले की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार महिला मवेशियों को चारा लेने के लिए जंगल गई थी। जहां घात लगाकर बैठे भालू ने हमला कर दिया। घटना का पता चलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार (जिल्हण) झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव की छिकड़ी देवी (60) पत्नी जसवंत सिंह बीते शुक्रवार देर शाम गांव के साथ लगते जंगल मे मवेशियों को चारा लाने गई थी। जहां घात लगाकर बैठे जंगली भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू ने महिला का पूरा चेहरा नोच डाला। महिला के रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की।

इसे भी पढ़ें:  मंडी: नशे की ओवरडोज से 19 साल के युवक की मौत, दोस्तों ने गढ्डा खोदा और लाश को दफनाया

इस दौरान घर से करीब 200 मीटर दूरी पर महिला का शव मिला। घटना से झटिंगरी सहित समूची चौहारघाटी में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवम रतन, डिप्टी रेंजर शुकरु राम और वनरक्षक मीना कुमारी सहित अन्य वन कर्मी मौके पर रवाना हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरे लगाकर आदमखोर भालू को पकड़ने की मांग की है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल