Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IRCTC को ट्वीट करना पड़ा भारी! महिला के खाते से उड़ी इतनी रकम

[ad_1]

Train Ticket Scam: आजकल ज्यादातर लोग अपनी शिकायत को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना पसंद करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो अपनी दिक्कतों को सोशल मीडिया के बताते हैं तो सावधान हो जाएं। हालही में, एक ऐसी खबर है जिसे जानने के बाद शायद आप भी सोशल मीडिया पर कुछ भी साझा करने से पहले हजार बार सोचेंगे।

दरअसल, हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है जिसमें एक ट्वीट करना यूजर को भारी पड़ गया। दरअसल, किसी दिक्कत के कारण एक ट्रेन यात्री ने अपनी टिकट को ट्विटर पर आईआरसीटीसी को टैग करते हुए साझा कर दिया। इसके बाद उस यूजर पर इतनी ज्यादा भारी चपत लगी कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। महिला की छोटी सी गलती ने उसके बैंक अकाउंट को मिनटों में खाली करवा दिया। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Nokia X30 5G Smartphone भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

स्कैमर्स की शिकार बनी महिला

स्कैमर्स हमेशा किसी ना किसी शिकार की तलाश में रहते हैं और जब कोई उन्हें मिल जाता है तो उनकी डिटेल्स को हैक कर अकाउंट खाली करने के कार्य में जुट जाते हैं। कुछ ऐसा ही ट्विटर पर ट्रेन टिकट साझा करने वाले यूजर के साथ हुआ। महिला अपनी एक गलती के कारण स्कैमर्स की शिकार बनी और उनके बैंक खाते से 64 हजार रुपये उड़ गए।

 RAC टिकट की अपडेट के लिए किया था ट्वीट

दरअसल, महिला ने ट्विटर पर RAC टिकट की अपडेट लेने के लिए IRCTC को टैग करते हुए ट्वीट किया था। इसके लिए महिला ने अपनी RAC टिकट की जानकारी और अपना फोन नंबर ट्विटर पर साझा कर दिया। इसके बाद स्कैमर्स की शिकार बनी और फिर बैंक से 64 हजार रुपये कट गए।

इसे भी पढ़ें:  Motorola के कई स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च! एक की कीमत सिर्फ 10,600 रुपये

स्कैमर्स कॉल के झांसे में फंसी महिला

बताया जा रहा है कि स्कैमर्स ने महिला को कॉल करते हुए खुद को IRCTC का कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव बताया था। इसके साथ RAC टिकट कन्फर्म करने के लिए महिला को एक लिंक सेंड किया। महिला से उन लिंक पर क्लिक करके 2 रुपये की पेमेंट करने के लिए कहा, जैसे ही महिला ने इस प्रक्रिया को अपनाया और 2 रुपये का ट्रांजैक्शन किया उसके तुरंत बाद अकाउंट से 64,011 रुपये भी कट गए। इस तरह से महिला, स्कैमर्स ठगी का शिकार हुई। इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई दी गई है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ठगी का शिकार हुई महिला का नाम एमएन मीणा है। इन्होंने IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक की थी, जोकि 14 जनवरी के लिए 3 टिकट बुक की गई थी। हालांकि, ये टिकटें RAC हो गईं जिसके बाद महिला ने शिकायत करने के लिए ट्विटर पर IRCTC को टैग करके अपडेट जाननें की कोशिश की थी।

इसे भी पढ़ें:  Holi 2023 पर चाहिए IRCTC से कन्फर्म ट्रेन टिकट बुकिंग? तो अपनाएं ये तरीका

आपको बता दें कि साइबर क्राइम ब्रांच की ओर से लगातार लोगों को सावधान रहने के लिए तरह-तरह की सूचना दी जाती है। बढ़ते स्कैम मामले और स्कैमर्स की एक्टिवनेस को देखते हुए हमें ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाने के दौरान सतर्क रहना चाहिए।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment