Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऋषभ पंत के लिए डेविड वॉर्नर ने भेजा स्पेशल संदेश, फोटो में छुपी है खास बात

[ad_1]

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट करके मुंबई भेजा गया है, जहां कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, ऋषभ के लिए सभी लोग दुआ कर रहे हैं, वहीं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी ऋषभ पंत के लिए एक खास संदेश भेजा है।

जल्द रिकवरी की दुआ

डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके ऋषभ पंत की तेज रिकवरी की दुआ की है, उनका कहना है कि ऋषभ जल्दी से ठीक हो जाए और फिर से हम सबके साथ क्रिकेट खेलें, बता दें कि डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत आईपीएल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।

सोशल मीडिया पर अपलोड की फोटो

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ऋषभ पंत के साथ पुष्पा फिल्म की स्टाइल ‘मैं झुकेगा नहीं साला’ के पोज में नजर आ रहे हैं, उन्होंने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड की है, जिसमें लिखा है कि ‘जल्द ठीक हो जाओ भाई, हम सब तुम्हारे साथ हैं’। बता दें कि कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत इस साल होने वाले आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ऋषभ की गेरमौजूदगी में वॉर्नर दिल्ली के नए कप्तान बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  यहां देखें पल-पल का अपडेट

30 दिसंबर को हुआ था ऋषभ का एक्सीडेंट

बता दें कि 30 दिसंबर को टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था। इस घटना में ऋषभ को काफी चोटे आई थी, एक्सीडेंट के बाद उन्हें देहरादून के मेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं अब ऋषभ को एयरलिफ्ट करके मुंबई भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है, बता दें कि फिलहाल ऋषभ की हालत ठीक है, लेकिन उन्हें रिकवर होने में एक साल का वक्त भी लग सकता है। ऋषभ के लिए दुनिया भर से क्रिकेटर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।



[ad_2]

Source link

इसे भी पढ़ें:  चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी, बेन स्टोक्स खेल सकते हैं IPL के सभी मैच
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment