Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Realme 10 की भारत में एंट्री, मिलेगा 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग…

[ad_1]

Realme 10 Smartphone Launch India: रियलमी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार दिया है, जोकि एक लेटेस्ट बजट 4G स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 SoC के साथ है। भारत में रियलमी 10 को 9 जनवरी, सोमवार को लॉन्च किया गया है। फोन में तगड़ी बैटरी और फीचर्स का सपोर्ट है। इसकी शुरुआती कीमत 14000 रुपये है। फोन के दो वैरिएंट्स पेश किए गए हैं। आइए रियलमी 10 स्मार्टफोन की कीमत, बिक्री तिथि और खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme 10 Launch Price in India

भारत में रीयलमी 10 का दो वैरिएंट लॉन्च हुआ है। इसके बेस 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है, जिसकी कीमत पर पहली बिक्री के दौरान 1,000 रुपये का विशेष डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है।

इसे भी पढ़ें:  रेडमी ने Redmi A2 और Redmi A2 Plus को ग्लोबल मार्केट में किया लॉन्च

Realme 10 Availability & Sale in India

फोन के क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर ऑप्शन्स हैं। आप रियलमी 10 को कंपनी की आधिकारिक बेवसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर रियलमी 10 की पहली बिक्री 15 जनवरी, 2022 से 12 बजे शुरू होगी।

Realme 10 Specifications

रियलमी 10 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज़ के टच सैंपलिंग रेट और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ है। इसकी डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में MediaTek Helio G99 SoC प्रसोसेर है, जो 8GB LPDDR4x RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।

इसे भी पढ़ें:  Mini AC से चिलचिलाती गर्मी में भी मिलेगी शिमला जैसी ठंडक! जानिए कीमत

Realme 10 Battery and Camera

रीयलमे 10 में 5,000mAh की बैटरी है जो सिर्फ 28 मिनट के चार्जिंग में 50 प्रतिशत तक बैटरी बैकअप देने का दावा करती है। फोन की बैटरी 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। फोन में टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन में अल्ट्रा बूम स्पीकर्स हैं जो 200 प्रतिशत तक वॉल्यूम पर ऑडियो प्ले कर सकता है। फोन का वजन करीब 178 ग्राम है।

[ad_2]

Source link

इसे भी पढ़ें:  Tech News: ब्लैक फ्राइडे से पहले कुछ पसंदीदा Apple Watch पर 30% तक की छूट
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment