Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

एक्शन मोड में खेल मंत्रालय, पहलवानों के आरोपों पर WFI को 72 घंटे की मोहलत

[ad_1]

Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों द्वारा नेशनल फेडरेशन (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगाए आरोपों के मामले में खेल मंत्रालय एक्शन मोड़ में आ गया है। खेल मंत्रालय ने इस पूरे मामले में WFI से अगले 72 घंटे में विस्तृत जवाब देने का निर्देश दिया है।

वूमन कोचिंग कैंप रद्द

इस मामले के सामने आने के बाद आज से लखनऊ में शुरू होने वाला वूमन नेशनल रेसलिंग कोचिंग कैंप फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इससे पहले देश के शीर्ष रेसलरों विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी आदि ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने कहा कि नेशनल कैम्प्स में वुमन रेसलर्स का प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह और कोच यौन उत्पीड़न करते हैं। नेशनल कैम्प्स में पोस्टेड कुछ कोच तो वुमन रेसलर्स का सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं। कई महिला पहलवानों ने इसकी शिकायत भी की।

इसे भी पढ़ें:  ब्राज़ील में बवाल के बाद एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, गवर्नर को किया निलंबित, जांच के आदेश

मानसिक रूप से प्रताड़ित किया

बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारा विरोध WFI और जिस तरह वे पहलवानों के हितों को ध्यान में रखे बिना काम कर रहे हैं उसके खिलाफ है। इसका राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है। बजरंग पुनिया ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। फोगट ने तो कहा कि टोक्यो ओलिंपिक में हार के बाद WFI के अध्यक्ष ने मुझे ‘खोटा सिक्का’ कहा। उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

अध्यक्ष ने रखा अपना पक्ष

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बचाव में कहा कि उनके पास आरोपों का कोई सबूत नहीं है। कोई पीड़ित है तो सबूत के साथ मेरे सामने आए। आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाउंगा।

इसे भी पढ़ें:  25 दिन बाद घटे पेट्रोल-डीजल के दाम,डीजल 17 और पेट्रोल 18 पैसे हुआ सस्ता

 

 

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment