Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Alex Hales का हाहाकार, दूसरे मैच में सेंचुरी से चूके, लेकिन खतरे में आ गया डेविड डेविड वॉर्नर का ये रिकॉर्ड

[ad_1]

नई दिल्ली: इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स जमकर तूफान मचा रहे हैं। हेल्स ने शनिवार को दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल क्रिकेट लीग (ILT20) के मुकाबले में एक बार फिर ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी की कि दुनिया दंग रह गई। हेल्स ने डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेलते हुए गल्फ जायंट्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 10 चौके-5 छक्के ठोक 99 रन ठोक डाले। हेल्स लगातार दूसरी सेंचुरी ठोकने से महज एक रन से चूक गए, लेकिन उनकी तूफानी बल्लेबाजी ने हाहाकार मचा दिया।

खतरे में आ गया डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड

इससे पहले हेल्स ने राइडर्स के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 59 गेंदों में 110 रन ठोक डाले थे। हेल्स के तूफान के चलते ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड खतरे में आ गया है। दरअसल, टी-20 करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हेल्स इन दो शतकों के बाद वॉर्नर के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं। वॉर्नर टी 20 करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 340 मैचों की 339 ईनिंग में 11141 रन बनाए हैं, जबकि हेल्स 384 मैचों की 381 ईनिंग में 10,878 रन पर पहुंच गए हैं। अब हेल्स को वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 263 रन और बनाने हैं। जिस अंदाज में हेल्स तूफान मचा रहे हैं, उसे देखते हुए ये उम्मीद की जा सकती है कि वे जल्द ही ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हेल्स सभी टी 20 लीग्स में सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

क्रिस गेल के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

T20 करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल टॉप पर हैं। गेल ने 463 मैचों की 455 ईनिंग में 14,562 रन के साथ रिकॉर्ड दर्ज है। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक हैं। मलिक ने 495 मैचों में 12199 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड का कब्जा है। पोलार्ड ने 614 मैचों में 11915 रन बनाए हैं। चौथे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने 360 मैचों में 11326 रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच पांचवें स्थान पर हैं। फिंच ने 379 मैचों में 11243 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें:  PAK vs NZ: Naseem Shah ने उड़ा डाली Ish Sodhi की गिल्लियां, चारों खाने चित हुआ बल्लेबाज, देखें



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment