Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

3 साल से शतक नहीं आया?… रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

[ad_1]

IND vs NZ: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 8 विकेट से हराया। इस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से 51 रन निकले। रोहित शर्मा वनडे में अपनी पारी की शुरुआत तो बढ़िया कर रहे हैं, लेकिन वह उसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे। रायपुर में मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित शर्मा से सेंचुरी नहीं आने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने शानदार जवाब दिया।

कब आएगा शतक? रोहित ने दिया ये जवाब

करीब तीन साल से वनडे में शतक नहीं आने पर रोहित शर्मा ने कहा कि ‘मैं अपना गेम बदलने की कोशिश में हूं। शुरुआत से ही बॉलर्स पर दबाव बना रहा हूं। विरोधी टीम पर भी दबाव बनाना काफी जरूरी है, मुझे मालूम है कि बड़े स्कोर नहीं आए हैं, लेकिन वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं। मुझे मालूम है कि बड़ा स्कोर भी बस करीब ही है।’

इसे भी पढ़ें:  एक कदम निकालकर बल्लेबाज ने ठोक डाला तूफानी छक्का, देखकर हैरान रह जाएंगे आप

19 जनवरी 2020 को लगाया था आखिरी शतक

आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वनडे फॉर्म ज्यादा अच्छी नहीं चल रहा। उन्होंने पिछले तीन साल से वनडे में शतक नहीं जमाया। रोहित ने अपना आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी 2020 को लगाया था। तब से लेकर फैंस को उनके बल्ले से शतक का इंतजार है।

शतक के बाद 15 वनडे खेल चुके, लेकिन शतक नहीं आया

रोहित शर्मा ने 19 जनवरी को वनडे करियर का आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में जमाया था। इस पारी में रोहित ने कुल 119 रन बनाए थे। इस शतक के बाद रोहित ने 15 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 39.61 की औसत से 515 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 83 रन रहा है।

इसे भी पढ़ें:  India vs Bangladesh: अश्विन, जडेजा और जयसवाल ने संभाली भारत की पारी, पहले दिन बनाए 339 रन

रोहित शर्मा तीसरे वनडे में ठोक सकते हैं शतक

रोहित शर्मा के बयान से साफ है कि वह तीसरे वनडे में शतक लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। रोहित के इस बयान के बाद विरोध टीम के गेंदबाज उनसे बचने की पूरी कोशिश करेंगे। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर

45 टेस्ट मैच- 3137 रन- 8 शतक
239 वनडे मैच- 9630 रन- 29 शतक

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment