Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

गणतंत्र दिवस पर हिमाचल की जेलों से रिहा होंगे 359 कैदी

Kullu News Chamba News दोषी करार उम्रकैद सजा sirmour, Shimla Crime Chamba News, breaking news

हिमाचल सरकार ने गणतंत्र दिवस पर राज्य की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे कैदियों के लिए विशेष माफी की घोषणा की है। इसके तहत अच्छे आचरण वाले 359 कैदियों को कल रिहा किया जाएगा।

कल रिहा हुए कैदियों में से 3 की सजा पूरी हो रही है, जबकि 356 कैदियों को न्यूनतम 7 दिन और अधिकतम 45 दिन की सजा दी गई है। छूट कैदियों के व्यवहार में सुधार लाने, कारावास के दौरान अनुशासन और अच्छे व्यवहार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जाती है।

राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार कल सर्वाधिक 108 बंदी सिरमौर जिले की नाहन जेल से रिहा किये जायेंगे। जबकि शिमला की कांडा जेल से 97, कांठू जेल से 15, धर्मशाला से 65, चंबा से 17, बिलासपुर से 18, मंडी से 10, सोलन से 04, ऊना से 11, हमीरपुर से 5, कल्पा से 3, नालागढ़ जेल से बंदी हैं। 6 कैदियों को रिहा किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  कोल बांध में फसे 10 लोगों का NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

भारत सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होने वाले अमृत महोत्सव श्रृंखला के कार्यक्रमों में कुछ श्रेणियों के कैदियों को विशेष माफी देने और 15 अगस्त 2022, 26 जनवरी 2023 और 15 अगस्त, 2023 को तीन चरणों में रिहा करने का प्रस्ताव किया है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment