Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अग्निवीर भर्ती के चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

[ad_1]

Agniveer Recruitment: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब तय सेंटरों पर एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम होंगे। यह एग्जाम 60 मिनट का होगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी।  इसके बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पहला ऑनलाइन एग्जाम अप्रैल 2023 में कराया जाएगा।

अप्रैल में होगा बदली व्यवस्था के तहत एग्जाम

भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक, पहला ऑनलाइन एग्जाम अप्रैल 2023 में लगभग 200 केंद्रों पर कराया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 फरवरी के आसपास शुरू हो जाएगी। इसके लिए एक महीने का समय दिया जाएगा।

अब तीन स्टेप में होगी भर्ती

1- ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस टेस्ट

इसे भी पढ़ें:  बेंगलुरु में स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को 1KM घसीटा, देखें वीडियो

2- फिजिकल टेस्ट

3- मेडिकल टेस्ट

बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैलियों में लाखों की संख्या में युवा पहुंचते थे। इस नई व्यवस्था से अब अभ्यर्थियों की भीड़ एक साथ एक जगह पर जमा नहीं हो पाएगी।

अब तक फिजिकल टेस्ट पहले होता था

अब तक अग्निवीर भर्ती के तहत फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होते थे। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल किया जाता था। अब तक 19 हजार अग्निवीरों की जॉइनिंग हो चुकी है। अगले कुछ सप्ताह में 21 हजार और अग्निवीर जॉइन करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  New CGHS Guidelines: स्वास्थ्य मंत्रालय ने CGHS अस्पतालों के लिए नए दिशा-निर्देश किए जारी

क्या है अग्निवीर योजना?

अग्निवीर योजना भारतीय सेना की है। इसकी शुरुआत 14 जून 2022 को हुई थी। इसके जरिए इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए जवानों की भर्ती होगी। अभ्यर्थियों की भर्ती 4 साल के लिए होगी। इसके बाद 25 फीसदी युवाओं की स्थाई भर्ती की जाएगी। 75 फीसदी को घर भेज दिया जाएगा। आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 17.5 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना अग्निवीर SSC, MR भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment