Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जोधपुर में बासी दाल खाने से बिगड़ी 10 बच्चों की तबीयत

[ad_1]

Food Poisoning: राजस्थान के जोधपुर में समाज कल्याण विभाग के हॉस्टल में रहने वाले बच्चों की दाल खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। 10 बच्चों को एमडीएम (मथुरादास माथुर) हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। छात्रों का आरोप है कि उन्हें खाने में बासी दाल दी गई थी। इसके चलते उन्हें फूड पॉजनिंग (Food Poisoning) हुई। फिलहाल इन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि डॉक्टर सभी की हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं।

दो दिन पहले बनाई गई थी दाल

छात्रों ने बताया कि हॉस्टल के मेस में दाल 5 फरवरी को दोपहर 2 बजे बनी थी। जिसे दूसरे दिन 6 फरवरी की सुबह 11 बजे छात्रों को परोसी गई। इसके बाद उनके साथ ही हॉस्टल के 40-50 बच्चों ने यह दाल खाई थी। खाना खाने के बाद रात को तबीयत बिगड़ने लगी। कई बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें सुबह जोधपुर के एमडीएम अस्पताल लाया गया।

इसे भी पढ़ें:  ‘ममता सरकार को गिराने के बाद ही रखूंगा बाल’, ये प्रण लेकर कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने बीच सड़क मुंडवाया सिर

इसके बाद इनका इलाज शुरू हुआ इतना सब हो जाने के बाद भी काफी देर तक हॉस्टल का वार्डन मौके पर नहीं पहुंचा। अस्पताल ने समाज कल्याण विभाग को सूचना दी। घटना का पता लगने के बाद कई छात्रों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे और अपने बच्चे के इलाज के बारे में जानकारी ली।

 government hostel,  pulses, Jodhpur News, Rajasthan Hindi News, 10 Students Admitted In MDM, Food Poisoning After Feeding Stale Pulses
फूड पॉयजनिंग की घटना के बाद चिकित्सा विभाग की टीम सैंपल लेने के लिए गई है।

10 बच्चों को लाया गया ट्रामा सेंटर

अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि फूड पॉजनिंग की शिकायत के बाद इन बच्चों को यहां के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था। इनका तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया है और उनकी हालत ठीक है। यहां फिलहाल 10 बच्चे लाए गए हैं। जिनका यलो कैटेगरी में इलाज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी में 9 लोगों की मौत, कई घायल

इधर इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ जितेंद्र राजपुरोहित ने बताया फूड पॉजनिंग की घटना के बाद चिकित्सा विभाग की टीम सैंपल लेने के लिए गई है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा किस वजह से ऐसा हुआ।

SDM ने उप निदेशक से मांगी रिपोर्ट

एसडीएम अपूर्वा परवाल ने स्टूडेंट्स और उनके परिजनों से भी बात की। उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। परवाल ने बताया कि घटना को लेकर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक से रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़ें: परेश रावल की फिल्म द स्टोरीटेलर ने राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

इसे भी पढ़ें:  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पसंद नहीं ‘मुजफ्फरनगर’ जिले का नाम, बोले- मुगलों की निशानी को मिटाना चाहिए

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल