Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लंच ब्रेक में खफा-खफा नजर आए विराट कोहली, राहुल द्रविड़ रह गए दंग, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज 177 रन पर पवेलियन भेज दिया। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाज पानी मांगने लगे। तू चल मैं आया…की तर्ज पर पूरी टीम 63.5 ओवर में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन ने 15.5 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट निकाला।

कैच छोड़कर चर्चा में आ गए कोहली

हालांकि पहले दिन विराट कोहली एक कैच छोड़कर चर्चा में आ गए। उन्होंने 15वें ओवर में स्लिप में स्टीव स्मिथ का कैच ड्रॉप कर दिया। जब टीम इंडिया लंच पर गई तो विराट कुछ खफा नजर आए। कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि जब टीम इंडिया लंच पर आई तो सबसे पहले रोहित शर्मा आए, इसके बाद कोहली आए तो उन्होंने बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे से कुछ शिकायत की। कोहली उनसे कुछ कहते नजर आए। इसके बाद वे कोच राहुल द्रविड़ से भी चर्चा करते नजर आए। हालांकि द्रविड़ ने उन्हें बात कर आगे बढ़ा दिया।

क्या हुई बात?

कोहली किस बात से खफा थे, इसका अंदाजा लगाना तो मुश्किल हो रहा है, लेकिन हो सकता है कि वे फील्डिंग या बॉलिंग को लेकर कुछ चर्चा कर रहे हों। फैंस इसका अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहे हैं। ट्विटर पर ये वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने कहा- विराट सबको बता रहे हैं कि मुझसे कैच ड्रॉप कैसे हुआ। बहरहाल, पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया काफी मजबूत दिख रही है। भारतीय टीम ने 24 ओवर में एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 71 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का जड़ा है। तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन आए हैं। भारतीय टीम पहली पारी में 100 रनों से पीछे है। देखना होगा कि दूसरे दिन खेल में क्या मोड़ सामने आते हैं।

इसे भी पढ़ें:  NZ vs SL t20 Series: न्यूजीलैंड टीम में 2 साल बाद लौटा खतरनाक खिलाड़ी, नए चेहरों को भी मौका



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment