Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी से करसोग आ रही निजी बस अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन भवन से टकराई, 5 घायल

अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन भवन से टकराई

मंडी।
मंडी से करसोग आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे निर्माणाधीन भवन के साथ टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही बस सड़क किनारे डंगे से उतरकर निर्माणाधीन भवन से टकराई तो बस की सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त बस में 22 सवारियां थीं। पांच सवारियों को चोटें आई हैं जिनका उपचार करसोग सिविल अस्पताल में किया गया।

हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पर पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार निजी बस पौने एक बजे मंडी से चलती है और आठ बजे करसोग पहुंचती है। बताया जा रहा है कि शाम करीब सात बजे बस चुराग सब्जी मंडी के पास पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे डंगे से उतरकर निर्माणाधीन भवन से जा टकराई।

इसे भी पढ़ें:  मंडी कॉलेज में ABVP और SFI वर्करों में भिड़ंत, जमकर चले लात घूंसे, 6 छात्र घायल

बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। 22 में से पांच लोगों को अधिक चोटें लगने के चलते करसोग अस्पताल लाया गया। अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment