Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

WPL Auction 2023: गुजरात ने इस खिलाड़ी को 3.20 करोड़ में खरीदा, बन सकती हैं कप्तान

[ad_1]

WPL Auction 2023: महिला आईपीएल के लिए मैदान अब सज चुका है। पांच टीमों के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है। भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है। गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी को 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा है।

गुजरात ने एशले गार्डनर को 3.20 में खरीदा

गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ऑलराउंडर हैं। जिन्हें गुजरात ने 3.20 करोड़ की बड़ी रकम लगाकर खरीदा है। फिलहाल स्मृति मंधाना के बाद उन्हें सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं। गार्डनर एक एक आक्रामक मध्य-क्रम की बल्लेबाज हैं जो एक ऑफ-ब्रेक गेंदबाज के रूप में किसी भी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं। एशले गार्डनर फिलहाल टी-20 विश्वकप में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। पिछले मैच में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे।

गुजरात बना सकती हैं कप्तान

खास बात यह है कि गुजरात ऑस्ट्रेलिया की इस धाकड़ प्लेयर को कप्तान भी बना सकती है। क्योंकि एशले गार्डनर के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव है। ऐसे में उन्हें गुजरात अपनी टीम की कमान सौंप सकती है। हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें:  Under 19 World Cup 2023: ‘मंत्रमुग्ध…’, 16 साल की पार्शवी चोपड़ा ने मिताली राज को बना लिया मुरीद

एशले गार्डनर का करियर

एशले गार्डनर ने अपने करियर में अब तक 68 टी-20 मैचों में 1069 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा एशले गार्डनर ने इतने ही टी-20 मैचों में 48 विकेट निकाले हैं। जिसमें एक बार 5 विकेट भी शामिल है। जिसमें 12 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट है।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल