Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इस धाकड़ बल्लेबाज का फॉर्म भी बना टीम इंडिया की चिंता

[ad_1]

IND vs AUS: भले ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक दोनों टेस्ट मैचों में शानदार खेल दिखाया है। लेकिन दो बल्लेबाजों का फॉर्म टीम इंडिया की चिंता बढ़ा रहा है। जिनमें सबसे पहला नाम तो केएल राहुल का है जबकि दूसरा नाम टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का है। क्योंकि विराट ने भी लंबे समय से टेस्ट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। ऐसे में भारत के इन दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म आना बहुत जरूरी है।

विराट कोहली ने नहीं खेली बड़ी पारी

विराट कोहली भले ही टी-20 और वनडे में रन बना रहे हैं, लेकिन टेस्ट में वह अब तक फॉर्म में वापसी नहीं कर पाए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली ने टेस्ट में आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। विराट ने तब 139 रनों की पारी खेली थी, उसके बाद से अब तक उन्होंने कोई शानदार पारी नहीं खेली है।

इसे भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah की हुई सर्जरी, ODI World Cup 2023 खेलने पर संशय

तीन साल से नहीं आया कोई शतक

विराट कोहली के फॉर्म का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले तीन सालों से उनके बल्ले से टेस्ट में कोई शतक नहीं आया है। 2019 के बाद से अब तक विराट कोहली ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ट 79 रहा है, लेकिन यह आंकड़े विराट को शूट नहीं करते। इन 22 मैचों की पारियों में विराट ने 26.13 की औसत से महज 993 रन बनाए है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले दो टेस्ट में विराट ने तीन पारियों में 79 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ट 44 रन रहा।

इसे भी पढ़ें:  'तोड़ नहीं रहा, जला भी रहा है...', अश्विन ने सरफराज खान पर दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने आखिरी 6 मैचों में 26.50 की मामूली औसत से महज 265 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से पहले बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लिया था। खास बात यह है कि विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था, लेकिन वह टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में लगातार नाकाम हो रहे हैं।

टेस्ट में गिर रहा विराट का औसत

खास बात यह है कि वनडे और टी-20 में धमाल मचाने वाले विराट कोहली का औसत टेस्ट में गिरता जा रहा है। विराट कोहली का टेस्ट में औसत एक वक्त 50 से भी ज्यादा का था, लेकिन वह गिरता जा रहा है। विराट ने टेस्ट में अब तक 8195 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं। लेकिन विराट पिछले तीन साल से टेस्ट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  राजकोट में भी बरस सकते हैं रन, फिर गरज सकता है सूर्या-अक्षर का बल्ला

विराट का फॉर्म में आना जरूरी

विराट कोहली ने पिछले साल यूएई में आयोजित एशिया कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाकार फॉर्म में वापसी की थी, उसके बाद उन्होंने वनडे में भी धमाल मचा दिया था। लेकिन टेस्ट में उनका बल्ला फिलहाल खामोश नजर आ रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दो टेस्टे मैचों में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment