Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

छक्कों की बारिश…Mohammad Rizwan ने घुमा-घुमा के ठोके SIX, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा सामने आया है। बुधवार को मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर गया। रिजवान ने 64 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के ठोक 171.88 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 110 रन जड़े। पाकिस्तान सुपर लीग में रिजवान की ये पहली सेंचुरी थी।

छक्कों की बारिश

रिजवान ने अपनी आतिशी पारी में कई स्टाइलिश और गगनचुंबी छक्के ठोके। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर डीप बैकवर्ड की ओर कड़क छक्का ठोक गदर मचा दिया। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर एक बार फिर कहर बरपाया और डीप एक्स्ट्रा कवर पर करारा छक्का जड़ दिया। अब तो रिजवान रोके नहीं रुके, 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर वे आगे बढ़े और एक बार फिर एक्स्ट्रा कवर पर दमदार छक्का ठोक सनसनी मचा दी। रिजवान की ये आतिशी पारी देख स्टेडियम में बैठीं गर्ल्स रोमांचित हो गईं।

मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में जड़े 196 रन

रिजवान की तूफानी पारी के साथ मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 196 रन जड़े। रिजवान के साथ ओपनिंग करने उतरे शान मसूद ने 33 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक 51 रन बनाए। रिले रोसौ ने 21 गेंदों में 29 रन जड़े। वहीं कराची किंग्स के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। कप्तान इमाद वसीम ने 2 ओवर में 20, अमर यामीन ने 3 ओवर में 36 रन लुटाए। आकिफ जावेद ने 3 ओवर में 33 और मोहम्मद उमर ने 4 ओवर में 44 रन लुटाए।

इसे भी पढ़ें:  ‘वह एक ऐसी खिलाड़ी है जो पीछे नहीं हटती’, हरमनप्रीत कौर को गले लगाकर भावुक हुईं अंजुम चोपड़ा



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment