Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पश्चिम बंगाल में एक स्कूल के बैक साइड में मिले एक-दो नहीं 40 बम, इलाके में दहशत

[ad_1]

बिरभूम से अमर देव पासवान की रिपोर्ट: पश्चिम बंगाल बिरभूम जिले के मार्गग्राम इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां एक सरकारी स्कूल के पीछे थैली में 40 देशी बम बरामद हुए। गनीमत यह रही कि समय रहते किसी ने इस संदिग्ध बैग को लेकर पुलिस को सूचना दे दी। अब सभी बम पुलिस के कब्जे में हैं और उन्हें डिफ्यूज किया जा रहा है।

इलाके में दहशत 

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्कूल के आसपास नाकेबंदी कर जांच शुरू की। जांच में स्कूल की दीवार के पीछे जंगलों में एक थैला बरामद हुआ। बैग में 40 देशी बम थे। पुलिस के अनुसार इस बारे में फिलहाल पता लगाया जा रहा है यह बम कहां से आया और किसने रखा है।

इसे भी पढ़ें:  ‘महिला के पुरुष के साथ रहने का मतलब ‘सेक्स के लिए सहमति’ नहीं…’, दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला

 

 

छापेमारी कर रही पुलिस 

पुलिस के अनुसार मामला बासवा बालिका विद्यालय का है। मारग्राम थाना पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार यह बम यहां किसी ने छिपाए थे या वह किसी वारदात को अंजाम देना चाहता था यह जांच का विषय है। घटना के बाद से लोगों में रोष है। पुलिस मामले में छापेमारी कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल