Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अबे यार…सिराज हुए बोल्ड, रोहित का बन गया मुंह, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 76 रन बनाने होंगे। इससे पहले दूसरे दिन टीम इंडिया महज 163 रन बनाकर आउट हो गई। बीच मैच में रोहित शर्मा चर्चा का विषय बने रहे।

ड्रेसिंग रूम बना चर्चा का विषय

दरअसल, खिलाड़ियों को डेफेंसिव मोड में खेलते हुए कप्तान ड्रेसिंग रूम में बिफर गए। उन्होंने तुरंत ईशान किशन को बुलाया और पुजारा व अक्षर पटेल को आक्रामक बैटिंग करने का मैसेज भेज दिया। कप्तान का मैसेज पाकर पुजारा ने छक्का तो ठोक दिया, लेकिन वे थोड़ी ही देर बाद आउट हो गए। इसके बाद कप्तान की मंशा भांपकर सिराज ने भी छक्का ठोकने की कोशिश की, लेकिन वे फेल साबित हुए।

इसे भी पढ़ें:  IND vs SL: फील्डिंग कर रहे थे उमरान मलिक, दर्शकों ने चिल्लाकर कही ऐसी बात, भर गया जोश

आउट हुए सिराज तो रोहित शर्मा का बन गया मुंह

सिराज लास्ट विकेट के रूप में खेल रहे थे। उन्होंने 6 गेंदें तो जैसे-तैसे निकाल लीं, लेकिन लायन की गेंद पर वे बड़ा शॉट लगाने क्रीज से काफी दूर आ गए। सटीक लाइन पर पड़ी बॉल सीधे स्टंप में घुसी और गिल्लियां बिखेर गई। सिराज को इस तरह आउट होता देख कप्तान रोहित शर्मा निराश हो गए। उन्होंने अपने दोनों हाथ मुंह पर लगाए और आंखें बंद कर लीं। रोहित का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। आखिरकार टीम इंडिया सस्ते में आउट हो गई।

चेतेश्वर पुजारा ने खेली शानदार पारी

इंदौर की मुश्किल पिच पर टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 142 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक 59 रन ठोके। श्रेयस अय्यर 26 और कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए। बहरहाल, तीसरा दिन दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। देखना होगा कि 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया कैसा प्रदर्शन करती है।

इसे भी पढ़ें:  Raghav Chadha On Parineeti: राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा के साथ वेडिंग रुमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘जश्न का मौका आएगा’



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल