Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

CM के खिलाफ कर्नाटक कांग्रेस का प्रदर्शन

[ad_1]

Karnataka Congress Protest: कर्नाटक कांग्रेस ने शनिवार को बोम्मई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा विधायक के घर से 6 करोड़ रुपए कैश मिलना भ्रष्टाचार का सबूत है। कांग्रेस ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की।

बता दें कि लोकायुक्त ने भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार किया। इसके बाद लोकायुक्त ने भाजपा विधायक के आवास से 6 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। घटना को लेकर राज्य में राजनीतिक बवाल जारी है।

इसे भी पढ़ें:  अगले महीने से वाशिंग मशीन और एसी सहित ये चीजें हो जाएंगी महंगी

कांग्रेस नेताओं ने CM आवास के बाहर दिया धरना

सिद्धारमैया और रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरना दिया और उनके इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारी सीएम आवास का घेराव करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने सिद्धारमैया समेत सभी कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हम सीएम बोम्मई के इस्तीफे की मांग करते हैं। उन्हें सबूत चाहिए थे और अब भ्रष्टाचार के सबूत हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि अब तक भाजपा विधायक को गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम उसी मुद्दे को लेकर आज विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम झूठ बोल रहे थे कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है। फिर ये क्या हो रहा है?

इसे भी पढ़ें:  अंडमान-निकोबार में कांपी धराती, 4.9 मापी गई तीव्रता

रणदीप सुरजेवाला बोले- भाजपा को शर्म आनी चाहिए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का कहना है कि विधायक के बेटे ने गलती की है न कि खुद विधायक ने। सुरजेवाला ने कहा कि इस तरह के बयान के लिए भाजपा को शर्म आनी चाहिए। बता दें कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद भाजपा विधायक ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

कौन हैं भाजपा के विधायक विरुपाक्षप्पा?

मदल विरुपाक्षप्पा कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्नागिरी से विधायक हैं। वे राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष भी थे। उनके बेटे प्रशांत मदल बंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) में चीफ अकाउंटेंट हैं।

इसे भी पढ़ें:  थोड़ी देर में दिल्ली में पीएम मोदी का रोड़ शो, पटेल चौक से निकलेगा रोड़ शो



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment