Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विजिलैंस जांच में हुआ खुलासा, पेपर खरीदने वाली महिला ड्राइंग मास्टर परीक्षा में बनी थी टॉपर

जेओए परीक्षा का पेपर लीक मामला: अभ्यर्थी समेत 6 गिरफ्तार, जांच शुरू

हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड-980 की लिखित परीक्षा के लिए तैयार किए गए पेपर कर्मचारी चयन आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद ने अपनी पड़ोसी सुनीता देवी ने पैसे देकर बैचा था। विजिलैंस की जांच में इसका खुलासा हुआ है।

जिसके बाद पेपर देने और कागजातों की जांच होने के पर सुनीता देवी 28वें नंबर पर आकर टॉपर बनी है। हालांकि इस परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित नहीं किया गया है।

ड्राइंग मास्टर भर्ती में फर्जीवाड़ा होने के चलते विजीलैंस ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की थी लेकिन अभी तक विजिलैंस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। हालांकि जिस महिला ने पेपर को खरीदा था उस पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

इसे भी पढ़ें:  Hamirpur News: HRTC बस की ब्रेक हुई फेल, ड्राइवर ने दीवार के साथ टकराकर बचाई सवारियों की जान

जबकि पेपर लीक मामले में पहले ही उमा आजाद, उसके बेटे निखिल आजाद, नितिन आजाद और संजीव कुमार न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। उनके खिलाफ एक और मामला बन गया है, लेकिन विजिलैंस ने 2 लोगों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की है। अब विजिलैंस अभ्यर्थी सुनीता देवी व पेपर बेचने वाले को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है, वहीं विजिलैंस की एएसपी रेणु शर्मा इस मामले के संबंध में शिमला गई हुई हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment