Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के फैंसले पर पूर्व सीएम धूमल का बड़ा बयान

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के फैंसले पर पूर्व सीएम धूमल का बड़ा बयान

हमीरपुर|
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुक्खू सरकार द्वारा कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग किए जाने के के निर्णय पर तल्ख टिप्पणी की करते हुए पहाड़ी बोली में कहा कि अगर जुएं पड़ जाएं तो खींद नहीं जलाई जाती बल्कि दवाई से जुएं मारी जाती हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने निवास स्थान समीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग किए जाने के प्रदेश सरकार के निर्णय पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी इस पर बयान दे चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  भारत की 10 स्वदेशी कम्पनियों को टीका बनाने का कम्पलसरी लाईसेंस दें सरकार : - शांता

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हमीरपुर में कार्यालय खोलने का लक्ष्य है यह था कि यह कार्यालय प्रदेश के केंद्र में हो। चंबा के युवाओं को नौकरी के परीक्षा अथवा साक्षात्कार के लिए शिमला जाने में 2 दिन का वक्त लगता था। शिमला जैसे शहर में ठहरने का इंतजाम भी सस्ते में नहीं हो पाता है, जबकि हमीरपुर में यह अधिक सुविधाजनक और सस्ता है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग में भ्रष्टाचार सामने आना बेहद शर्मनाक है और जिन लोगों ने यह किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करे, लेकिन जो सुविधा प्रदेश के सामान्य परिवारों के युवाओं को हिमाचल के केंद्र में दी गई थी उसे छीनने का कोई औचित्य नहीं है। गलत करने वालों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Panchayat Elections: सीएम सुक्खू बोले- हिमाचल में पंचायत चुनाव तय समय पर होंगे, नई पंचायतों का गठन नहीं

उन्होंने कहा कि यह कार्यालय प्रदेश में केंद्र में होने के चलते युवा आसानी से परीक्षाएं और दस्तावेज मूल्यांकन का कार्य करवा सकते थे, लेकिन आयोग के भंग होने से उनके ऊपर अनावश्यक बोझ पड़ है, जोकि उचित नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि संस्था में जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ना कि संस्था को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि विश्वास है कि सरकार इस संस्था का महत्व समझेगी और कार्यालय को जल्द शुरू करेगी।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में साल 1998 में की गई थी, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की चयन आयोग को भंग के जाने पर की गई सियासी दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें:  आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व मुनाफाखोरी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी :- मुख्यमंत्री
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment