Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

होली पर आज इन राज्यों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले

[ad_1]

Weather Update: आज 8 मार्च 2023 और होली है। आप सभी लोगों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, बधाई। मार्च महीने का दूसरा सप्ताह चल रहा है। लिहाजा मौसम भी उसी के अनुरूप तेजी से बदल रहा है और धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। साथ ही अभी से गर्मी ने अपना तेवर दिखाना भी शुरू कर दिया है। दिन में तेज धूप निकलने के कारण कई इलाकों में तपिश बढ़ गई है। गर्मी अभी से ही लोगों को परेशान करने लगी है।

हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है जिसका प्रभाव पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक में देखने को मिल रहा है। इसके कारण ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर बर्फबारी के साथ बारिश हो भी रही है। आज (Weather Update) भी गिलगित, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात जारी रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें:  अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कहा- यह रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर

इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। आज महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना हैं।

जबकि महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में अभी (Weather Update) से ही भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया। यहां के कई इलाकों में आज तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है। एमआईडी के मुताबिक फिलहाल ज्यादातर राज्यों में तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक है।

इसे भी पढ़ें:  रामनवमी पर बंगाल के कोने-कोने से निकली शोभायात्रा

वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी धीरे-धीरे तापमान का पार चढ़ने लगा है, हालांकि राजधानी का मौसम अभी सुहावना बना हुआ है।

आशंका है कि अगर मौसम (Weather Update) के तेवर ऐसे ही बने रहे तो इस साल गर्मी अपने कई पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में बदलाव और शुष्क वातावरण की स्थिति बनी रहेगी।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार पश्चिमी हिमालय पर एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हिमपात भी संभव है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:  Uttarkashi Cloudburst LIVE Updates: उत्तरकाशी में 225 सेना के जवान रेस्क्यू के लिए तैनात..!

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल