Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में बाहरी राज्यों के वाहनों का प्रवेश होगा महंगा, एक अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

हिमाचल में बाहरी राज्यों के वाहनों का प्रवेश होगा महंगा, एक अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

शिमला ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले बाहरी राज्यों के वाहन चालकों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि अन्य राज्य के नंबर प्लेट वाले वाहनों का प्रदेश में प्रवेश शुल्क महँगा कर दिया गया है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए टोल बैरियरों पर बाहरी राज्य के नंबर प्लेट वाली वाहनों प्रवेश शुल्क को 10 से 50 रुपये तक बढ़ दिया है।

हालांकि बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से प्रदेश में लागू होंगी। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तय किए प्रवेश शुल्क के आधार पर ही बाहरी राज्यों के नंबरों के सभी श्रेणी के वाहनों के त्रैमासिक और सालाना पास बनाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  पार्टी चिह्न पर नगर निगम चुनाव करवाने की घोषणा से मुख्यमंत्री व भाजपा सरकार की साख दाव पर

पहली अप्रैल से लागू होने वाली शुल्क दरों के अनुसार भारी मालवाहक वाहनों को अब 450 रुपये की जगह 500 रुपये चुकाने होंगे। 6 से 12 सीट यात्री वाहनों को 80 रुपये और 12 सीट से अधिक को 140 रुपये देने होंगे। निजी वाहन चालकों को 40 रुपये की जगह अब 50 रुपये शुल्क देना पड़ेगा। प्रदेश के तहत आने वाले 55 टोल बैरियरों के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने प्रवेश शुल्क की दरें तय की हैं।

मालवाहक वाहनों की श्रेणी में इस बार बदलाव किया गया है। पहले 120 क्विंटल से अधिक भार वाले वाहनों की एक ही श्रेणी थी। अब इसका वर्गीकरण कर एक नई श्रेणी बनाते हुए 250 क्विंटल या उससे अधिक भार की नई श्रेणी बना दी गई है। इन वाहनों को प्रदेश में प्रवेश करने के लिए अब 600 रुपये शुल्क देना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: पंचायतों की सुस्ती पर लगेगा अंकुश, विकास कार्यों में देरी पर बीडीओ लेंगे कमान..!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment