Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तेजस्वी यादव के घर छापेमारी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे

[ad_1]

ED Raids: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को RJD नेता तेजस्वी यादव के घर ED की छापेमारी को लेकर अपना विरोध जताया। खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं पर ED-CBI का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुटिल प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी इस तानाशाही का जवाब दें।

खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 14 घंटे से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ईडी को बैठा रखा है।खड़गे ने कहा कि उनकी गर्भवती पत्नी और बहनों को प्रताड़ित किया जा रहा है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर छापा मारा था।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ED की टीम राजद नेता से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद रवाना हुई। टीम के रवाना होने के बाद खड़गे ने ट्वीट कर लिखा कि लालू यादव बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। अब पानी सिर के ऊपर चला गया है।

इसे भी पढ़ें:  स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर आरोप-ओबीसी वर्ग का अपमान किया

खड़गे ने कहा कि जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियां कहां थी? जब ‘परम मित्र’ की संपत्ति आसमान छूती है तो जांच क्यों नहीं होती? इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।

तेलंगाना CM की बेटी ने भी भाजपा पर बोला हमला

भारत राष्ट्र समिति (BRS) की MLC और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला किया और कहा कि देश में विपक्ष को बीजेपी की ओर से उत्पीड़ित और परेशान किया जाता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के फरमान से अब तक 100 से अधिक सीबीआई छापे, 200 ईडी छापे, 500 से अधिक आयकर छापे और 500 से 600 लोगों से एनआईए के तहत पूछताछ की गई है। ये सभी या तो राजनेता हैं, हमारी पार्टी के सदस्य हैं, या व्यापारिक घराने हैं जो भाजपा की सदस्यता नहीं लेते हैं।

इसे भी पढ़ें:  डांगरी गांव जाएगी NAI की टीम, जहां 4 हिंदू की हत्या के बाद आज हुआ धमाका



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल