Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना में मास्‍क न पहनने पर चालान, पुलिस से उलझ पड़ा युवक

ऊना में मास्‍क न पहनने पर चालान, पुलिस से उलझ पड़ा युवक

प्रजासत्ता|
ऊना पुलिस ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मास्क ओर शारीरिक दूरी सहित कोविड 19 नियमों की पालना सुनिश्चित कराने को लेकर अभियान चलाया हुआ है। पुलिस टीम ऊना के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर मास्क न पहनने वालो के चालान कर रही थी। इसी बीच ऊना जैसे ही पुलिस टीम रोटरी चौक ओर एमसी पार्क के पास बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान करने पहुंची

पुलिस ने वहां खड़े युवक को मास्क पहनने की हिदायत देनी शुरू कर दी। युवक मास्क न पहनने पर चालान कटता देख पुलिस से उलझ गया। ऐसा करना उसे महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक का चालान कर अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

इसे भी पढ़ें:  ऊना से सुरीली आवाज के मालिक उमंग शर्मा का नया भजन "तेरे भावना दा नज़ारा" रिलीज़

वहीं युवक का कहना है कि वह अपने दोस्तों संग बर्गर खा रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ कर मास्क पहनने की हिदायत देनी शुरू कर दी। जबकि युवक ने गले मे पटका भी मुंह ढकने के लिए लिया हुआ था। कार्रवाई के दौरान पुलिस और युवक के बीच हो रही बहस को देख कर लोगों का जमघट लग गया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment