Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

वनडे वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वालिफाई करेगी साउथ अफ्रीका, जानिए

[ad_1]

नई दिल्ली: इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर की टीमों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जहां एक ओर कई टीमें द्विपक्षीय सीरीज में भिड़ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर नामीबिया में क्वालिफायर प्लेऑफ मुकाबले खेले जा रहे हैं। वर्ल्ड कप के लिए आयोजक भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। अब आठवें स्थान के लिए वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। ऐसे में साउथ अफ्रीका वनडे वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है, आइए जानते हैं समीकरण…

इसे भी पढ़ें:  PSL 2023: Colin Munro ने मचाया हाहाकार, 9 गेंदों में ठोके 44 रन, मारा तीर की तरह सीधा छक्का, Video

नीदरलैंड के खिलाफ जीतनी होगी सीरीज

साउथ अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ 31 मार्च से दो मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। ये सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। यदि दक्षिण अफ्रीका बिना ओवर-रेट पेनल्टी के दोनों मैच जीतता है, तो वे इस साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगे। हालांकि संभावित खतरे से बचने के लिए ये भी उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका न्यूजीलैंड में अपने तीन में से कम से कम दो वनडे मैच हार जाए।

कम से कम एक और मुकाबला हार जाए श्रीलंका

श्रीलंका अपना एक मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में साउथ अफ्रीका को उम्मीद करनी होगी कि उसे अगले दो मुकाबलों में से कम से कम एक में हार मिले। वहीं साउथ अफ्रीका को ये भी उम्मीद करनी होगी कि आयरलैंड बांग्लादेश के खिलाफ तीन में से कम से कम एक मुकाबला हार जाए। ये समीकरण बनने के बाद साउथ अफ्रीका वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई कर सकती है। श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे 28 मार्च और तीसरा 31 मार्च को खेला जाएगा। वहीं आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 9 से 14 मई के बीच खेली जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Neeraj Chopra Olympics 2024: पहले ही प्रयास में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए किया क्वालिफाई..! विनेश फोगाट को लेकर कही ये बात

नीदरलैंड वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्टजे, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रेसी वैन डेर डूसन

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल