Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चटाक-चटाक…147 की स्पीड से मार्क वुड ने बरपाया कहर, शॉ-मार्श के उड़े होश, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच शनिवार शाम लखनऊ में खेले गए मुकाबले में रफ्तार के सौदागर इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड ने कहर बरपा दिया। आईपीएल में करीब 5 साल बाद लौटे मार्क वुड ने कैपिटल्स के खिलाफ इतनी घातक गेंदबाजी की कि बल्लेबाजों के होश उड़ गए। मार्क वुड ने दो बल्लेबाजों को अपनी बुलेट बॉल से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। बल्लेबाज बस खड़े कि खड़े ही रह गए। ये नजारा 5वें ओवर में देखने को मिला।

बल्ला ऊंचा करते रह गए पृथ्वी शॉ

ओपनर पृथ्वी शॉ 8 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे थे। वुड की दो गेंद तो शॉ ने जैसे-तैसे निकाल लीं, लेकिन अगली ही बॉल पर उनका क्या हश्र होने वाला था शायद उन्हें नहीं पता था। ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए मार्क वुड ने जैसे ही तीसरी गेंद डाली, ये बॉल टप्पा खाकर इतनी खतरनाक इनस्विंगर बनी कि शॉ बस बल्ला ऊंचा करते ही रह गए और 147KPH की बॉल गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई। अब बारी थी अगली गेंद की।

घातक गेंद से मार्श के उड़ाए होश

मिचेल मार्श पैर घुमाते हुए जैसे ही क्रीज पर आए, वुड ने अगली ही गेंद पर ठीक उसी तरह उन्हें आउट कर दिया जिस तरह शॉ को बोल्ड किया था। मार्श शॉ से सबक नहीं ले पाए और उन्हें डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। वुड ने इस खतरनाक गेंदबाजी से मानो आग लगा दी। इसके बाद उन्होंने सातवें ओवर की लास्ट बॉल पर सरफराज खान को के.गौतम के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 4 रन बनाए। मार्क वुड ने पहले तीन ओवरों में महज 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गेंदबाज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से 5 साल बाद महफिल लूट ली है।

इसे भी पढ़ें:  सत्यप्रेम की कथा के 'गुज्जू पटाका' का चला जादू, गाने में कार्तिक आर्यन के स्वैग और एनर्जी पर फैन्स हुए फिदा

5 साल बाद लौटे मार्क वुड ने चटकाए 5 विकेट

मार्क वुड ने पहले ही मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने लास्ट ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल और पांचवीं पर चेतन सकारिया को आउट कर 5 विकेट हॉल पूरा किया। वुड की शानदार गेंदबाजी की बदौलत LSG ने ये मैच 50 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment