Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुल्लू: कुर्पण नदी में गिरा डंपर, 3 लोगों की मौके पर मौत

कुल्लू: कुर्पण नदी में गिरा डंपर, 3 लोगों की मौके पर मौत

प्रीती|कुल्लू
कुल्लू जिला के निरमंड क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहाँ एक डंपर के कुर्पण नदी में गिर जाने से डंपर में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में मृतकों की पहचान अंकित (25 वर्षीय) पुत्र शिशुपाल निवासी मोईन उप तहसील निथर जिला कुल्लू, चालक रंजय पाल उर्फ मीन्टू (32 वर्षीय) पुत्र मोती राम निवासी मोईन उप तहसील निथर जिला कुल्लू, गुड्‌डू राम (38 वर्षीय) पुत्र मोती राम निवासी झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई।

इसे भी पढ़ें:  राष्ट्रपति के दौरे के चलते 11 जून को पैराग्लाइडिंग और ड्रोन उड़ाने जैसी गतिविधियों पर रहेगी रोक

जानकारी अनुसार हादसा मंगलवार रात को बागीपुल नामक स्थान पर हुआ। जहाँ एक डंपर HP35A-3567 अचानक संतुलन बिगड़ने से सड़क से उतरकर नीचे कुर्पण नदी में जा गिरा। हादसे में डंपर में सवार तीनों लोग मौके पर ही मारे गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने निरमंड पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक व्यक्तियों के शवों को लोगों की सहायता से बाहर निकाला।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment