Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लखनऊ के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी हैदराबाद की टीम, यहां देख सकेंगे लाइव

[ad_1]

IPL 2023 SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और टॉस 7 बजे होगा।

वापसी करने उतरेगी लखनऊ की टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह से मात दी थी वहीं दूसरे मैच में टीम को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मैच में लखनऊ की टीम वापसी करना चाहेगी और जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

इसे भी पढ़ें:  Arbaaz khan and Malaika Arora Viral Video: बेटे के लिए एक साथ दिखे मलाइका और अरबाज, दोनों की पैरेंटिंग की जमकर हुई तारीफ

पहली जीत दर्ज करने उतरेगी हैदराबाद की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 50 रनों की हार का सामना करना पड़ा था। इसके चलते वे फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में लास्ट पर हैं। ऐसे में इस मैच में टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद स्कवॉड

एडन मार्कराम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील होसेन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, संवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, मार्को जॉनसेन।

इसे भी पढ़ें:  RCB के साथ जुड़ा धाकड़ ऑलराउंडर, टीम इंडिया के खिलाफ मचाया था धमाल

लखनऊ सुपर जाइंट्स स्कवॉड

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद: लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में होगी।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल