Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हेलमेट के पैसे कौन भरेगा? आवेश खान ने दिया ‘ईमानदारी’ से जवाब

[ad_1]

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में LSG ने लास्ट बॉल पर शानदार जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में कई रोमांचक मोड़ सामने आए। मसलन, हर्षल पटेल रवि बिश्नोई को मांकडिंग रनआउट नहीं कर पाए। वहीं दिनेश कार्तिक ने भी लास्ट बॉल रनआउट का चांस छोड़ दिया। जीत के बाद LSG के बल्लेबाज आवेश खान इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने अपना हेलमेट उतारकर जमीन में फेंक दिया। आवेश को इस हरकत के लिए मैच रेफरी की ओर से फटकार भी लगाई गई है।

पैसे मैनेजमेंट ही भरेगा, हेलमेट मेरा थोड़े ना था

मैच के बाद एक्टर, यूट्यूबर और LSG के साथ काम कर रहे शुभम गौड़ ने आवेश खान से पूछा कि हेलमेट के पैसे कौन भरेगा? इस पर आवेश ने जवाब देते हुए कहा- ”उसके पैसे मैनेजमेंट ही भरेगा, हेलमेट मेरा थोड़े ना था।” इसके बाद रवि बिश्नोई ने मैच जीतने के बाद की फीलिंग शेयर करते हुए कहा- उस रनआउट से प्रॉब्लम हो सकती थी। आज मेरे मम्मी-पापा भी मैच देखने आए थे। उनके सामने बेहतर प्रदर्शन करके अच्छा लगा। मैं बैटिंग की भी लगातार प्रैक्टि्स कर रहा था।

तेरे ऊपर भरोसा था, आवेश पर नहीं

वहीं कप्तान केएल राहुल ने जीत के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा- मैं अंत तक कॉन्फिडेंट था कि ये मैच हम जीतेंगे। इस बीच बिश्नोई ने उन्हें टोकते हुए पूछा- क्या आपको मुझ पर भरोसा नहीं था? इसके जवाब में केएल ने कहा- मुझे तेरे ऊपर भरोसा था, लेकिन आवेश पर नहीं था। इसके बाद केएल ने कहा- इसने इंडिया के लिए भी खेला है तो मैं इसे वुड से पहले तो कम से कम बैटिंग के लिए भेज ही सकता हूं। केएल ने निकोलस पूरन की बल्लेबाजी की भी तारीफ की।

इसे भी पढ़ें:  IPL 2023 में क्या है RR की सबसे बड़ी कमजोरी? यूसुफ पठान ने दिया ये जवाब



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल