Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

डमटाल में घर में पुलिस रेड, 35 ग्राम चिट्टा और देसी कट्टा बरामद

डमटाल में घर में पुलिस रेड, 35 ग्राम चिट्टा और देसी कट्टा बरामद

कांगड़ा|
कांगड़ा जिले के डमटाल में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार करने पर नजर रखे हुए है एक घर से चिट्टा और देसी कट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र सतपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहित कुमार के घर में नशे का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए घर में छापा मारा और तलाशी ली तो 35.77 ग्राम चिट्टा और एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशीला पदार्थ और हथियार तुंरत जब्त कर लिया। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: चामुंडा में बाढ़ के बीच फंसे दो श्रद्धालुओं को पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाया
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment