Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नादौन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 20 साल से जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी महिला गिरफ्तार

Sex Racket Busted, Sex Racket News

हमीरपुर|
हमीरपुर जिला के नादौन में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। हमीरपुर पुलिस की विशेष टीम ने सेक्स रैकेट से जुडी एक महिला सरगना और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है। कांगड़ा के भड़ोली निवासी सरला देवी यह सेक्स रैकेट चला रही थी। बताया जा रहा है कि पिछले 20 साल से यह महिला यहां पर जिस्मफरोशी के धंधे में जुटी थी।

जानकारी के मुताबिक दलाल सरला देवी उर्फ माता पिछले कुछ समय से हमीरपुर पुलिस (Police) के निशाने पर थी। महिला को रंगे हाथों पकड़ने के लिए हमीरपुर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने बेहद गोपनीय तरीके से दलाल महिला से जुड़े लोगों से संपर्क साधा और क्लाइंट बंद कर मंगलवार देर रात को सोनू होटल नादौन में पहुंचे। यहां पर पुलिस टीम ने होटल के मालिक और सरला देवी और माता को गिरफ्तार किया। होटल से पंजाब निवासी तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  हमीरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी के सामान के साथ चेन स्नेचर गिरफ्तार

बता दें कि मामले में रिपोर्ट मिलने के बाद गठित विशेष टीम के दो पुलिस जवान ग्राहक बनकर महिला के पास पहुंचे महिला ने दोनों पुलिस कर्मियों को लड़कियों के फोटो दिखाएं। इसके बाद महिला को पैसे दिए गए तब उसने होटल के अंदर एक कमरे में जाने के लिए पुलिस कर्मियों को कहा जहां पर पहले से ही लड़कियां मौजूद थी।

एसपी आकृति शर्मा ने कहा कि मामले में मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी महिला सरला देवी और होटल मालिक को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में इनपुट मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था जिसने मंगलवार रात को होटल में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

इसे भी पढ़ें:  Hamirpur: रक्षाबंधन की रात बहन के घर पर सांप के काटने से भाई की मौत,
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment