Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

T20 World Cup: धर्मशाला में हो सकता है टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच

Dharmshala Cricket Stadum

प्रजासत्ता|
भारत में इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम से हो सकता है| यह बात खुद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कही है। अरुण धूमल ने कहा कि अक्तूबर-नवंबर में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता होगी। सभी मैच भारत में ही होंगे। हम कोशिश कर रहे हैं कि वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के धर्मशाला स्टेडियम में हो। 

बता दें कि धर्मशाला इन मैचों के 8 वेन्यू में शामिल है| हालांकि, इन मुकाबलों का शेड्यूल आना अभी बाकी है| दरअसल, अरुण धूमल ने कहा है कि धर्मशाला स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित होने से पर्यटन नगरी धर्मशाला को एक बार फिर विश्वस्तर पर पहचान मिलेगी| स्थानीय कारोबारियों को भी इससे बड़ा लाभ होने की उम्‍मीद है| धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में लंबे अरसे से अंतरराष्ट्रीय मैचों का सूखा चल रहा है| हालांकि, धर्मशाला में बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं, लेकिन मैचों के आयोजन से टूरिज्म को और बढ़ावा मिलेगा|

इसे भी पढ़ें:  'दोनों बार दबाव...', शानदार जीत के बाद पहले मैच के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया ये बयान
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment