Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला के शिव बावड़ी मंदिर त्रासदी में एक और शव बरामद, 18 हुई मृतकों की संख्या

शिमला: शिवबाड़ी मंदिर हादसा में अब तक मलबे से निकाले गए 14 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शिमला|
राजधानी शिमला के समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर में त्रासदी के 11वें दिन वीरवार को एक और शव मलबे में मिला है। इस हादसे में मृतकों की संख्या 18 पहुंच गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस, अग्निशमन, स्थानीय लोग शव निकालने में जुटे हुए हैं।

शव की पहचान नीरज ठाकुर, समरहिल निवासी के तौर पर हुई है। नीरज ठाकुर अपने पीछे मां शांति देवी, पत्नी समा ठाकुर और बेटी सान्या को पीछे छोड़ गए हैं। इनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए IGMC लाया गया। इस हादसे में मृतकों की संख्या 18 पहुंच गई है।

राजधानी शिमला के समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर में हुई त्रासदी के 11वें दिन वीरवार को एक और शव मलबे में मिला है। इस हादसे में मृतकों की संख्या 18 पहुंच गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस, अग्निशमन, स्थानीय लोग शव निकालने में जुटे हुए हैं। मिसिंग रिपोर्ट के अनुसार अब भी दो लोग लापता है। इनकी तलाश जारी है।​​

इसे भी पढ़ें:  शिमला में धारा-144 लागू, फिर भी प्रदर्शन में पहुंच रहे सवर्ण समाज के लोग

बता दें कि शिव मंदिर लैंडस्लाइड में पवन शर्मा और उनकी पोती का अभी भी सुराग नहीं लग पाया। इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी है। हालांकि पिछले कल और परसों भारी बारिश के कारण सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया था। मगर, आज सुबह से ही इनकी तलाश में अभियान शुरू किया गया।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल